सोनीपत: आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सोनीपत: आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा


सोनीपत: आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा


सोनीपत, 15 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों के दिल्ली कूच पर बोले कि किसानों की मांगें जायज हैं। सरकार को शीघ्र उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। वे गुरुवार को यहां दि गर्ल्स मॉडल स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संस्था के कार्य की सराहना की।

पूर्व सीएम ने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। टीका राम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेन्द्र सिंह दहिया ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि टीकाराम एजुकेशन सोसायटी की विकास यात्रा शानदार रही है। खेल, शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

टीकाराम बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र राणा ने कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था की गतिविधियों एवं उपलब्धियां को प्रस्तुत किया व डॉ. उर्मिल हुड्डा ने मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व संस्था के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया का स्वागत किया। समारोह में सभी संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सोनीपत विधायक सुरेन्द्र पंवार, गोहाना विधायक से जगबीर मलिक, खरखौदा से विधायक जयबीर सिंह, बरोदा से विधायक इंदु राज नरवाल( भालू), सफीदों से विधायक सुभाष गंगोली, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक संत कुमार, मोनू हुड्डा, निखिल मदान महापौर सोनीपत, सुखबीर फरमाना, कर्नल रोहित चौधरी, चक्रवर्ती शर्मा व टीका राम एजुकेशन सोसायटी के उप्रधान राम चंद्र शास्त्री, भूपेन्द्र सिंह दहिया, रंजीत मलिक, अमन दहिया, अभय दहिया आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story