सोनीपत: वास्तविक हकदार को योजनाओं लाभ देना सरकार का लक्ष्य: विधायक बड़ौली
-विधायक बड़ौली ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव मीमारपुर तथा जैनपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम किया
सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। विकसित संकल्प यात्रा बुधवार को गांव मीमारपुर तथा जैनपुर पहुंची, जहां पर विधायक मोहन लाल बड़ौली ने ग्रामीणों ने के साथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। विधायक बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वास्तविक हकदार को योजनाओं लाभ देना सरकार का लक्ष्य है।
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रही है। देश-प्रदेश के गरीब, किसान, महिलाएं और युवा समृद्ध खुशहाल और आत्मनिर्भर व विकसित हो जाएंगे तो आत्मनिर्भर और विकसि भारत का सपना स्वयं ही साकार हो जाएगा। हर लाभार्थी तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचकर पात्र व्यक्ति को लाभांवित कर रही है।
कुरूक्षेत्र से पूर्व सासंद कैलाशो सैनी ने कहा कि देश-प्रदेश के कोने-कोने में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच रही है। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के द्वार पर सरकार स्वयं पहुंच रही है। किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से किसान हाईटेक खेती कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान खेती की हाईटेक तकनीक सीख रहे हैं।
मुरथल ब्लॉक समिति के चेयरमैन संजय कुमार, बीडीपीओ जितेन्द्र चौहान, डॉ. अंजलि ब्जाज, गांव मीमारपुर के सरपंच सादिन, गांव जैनपुर के सरपंच प्रविन्द्र त्यागी शामिल रहे। खंड गोहाना गांव जागसी सूरा, जागसी सहरावत में सुधीर मलिक तथा खेड़ी दमकन में योगेश अलमादी ने जनसंवाद कार्यक्रम किए। ग्रामीणों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का दिलाया संकल्प। बीडीपीओ परमजीत, एसईपीओ यशपाल धनखड़, प्रिंसिपल छोटेलाल, गांव के सरपंच संजय देशवाल शामिल रहे। मुख्यातिथियों ने उपस्थित ग्रामीणों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव की गर्भवती महिलाओं को फल वितरित करने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।