आईटीआई: आनलाइन पंजीकरण में राजकीय आईटीआई कैथल प्रदेश में सबसे आगे

आईटीआई: आनलाइन पंजीकरण में राजकीय आईटीआई कैथल प्रदेश में सबसे आगे
WhatsApp Channel Join Now
आईटीआई: आनलाइन पंजीकरण में राजकीय आईटीआई कैथल प्रदेश में सबसे आगे


1200 सीटों पर दाखिले के लिए पहुंचे 11831 आवेदन

28 जून को जारी होगी पहली मैरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट

मंगलवार को पंजीकरण प्रक्रिया हुई संपन्न

कैथल, 25 जून (हि.स. )। प्रदेश की 379 राजकीय और प्राइवेट आईटीआई में मंगलवार को संपन्न हुई राजकीय और प्राइवेट आईटीआई में पंजीकरण की प्रक्रिया में कैथल की राजकीय आईटीआई प्रदेश भर में प्रथम रही है। प्रदेश की सभी आईटीआई के लिए मंगलवार तक 84767 पंजीकरण हुए।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने 7 जून से 21 जून तक पंजीकरण प्रक्रिया के लिए शेडयूल जारी किया था। बाद में विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए इसे 25 जून तक बढ़ा दिया गया था। आई.टी.आई कैथल के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी राजकीय आईटीआई कैथल पंजीकरण में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। संस्थान की 1200 सीटों के लिए 11788 आवेदन पहुंचे हैं। पंजीकरण में दूसरा स्थान हिसार तथा तीसरा भिवानी का रहा। प्रदेश में 152 राजकीय आईटीआई, 36 राजकीय महिला आईटीआई, 7 सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त आईटीआई, 184 प्राइवेट आईटीआई हैं। आनलाइन पंजीकरण में यदि श्रेणी की बात की जाए तो सर्वाधिक पंजीकरण अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के हैं। अनुसूचित जाति के 28936 आवेदन, पिछड़ा वर्ग के 27140 तथा सामान्य वर्ग के 21341 आवेदन हैं।

28 जून को जारी होगी पहली मैरिट सूची कम सीट अलाटमेंट

विभागीय शेडयूल के अनुसार प्रदेश भर के आईटीआई की पहली मैरिट सूची कम सीट अलाटमेंट 28 जून को जारी होगी। पहली सूची में जिन विद्यार्थियों को सीट अलाट की जाएंगी तो वे संबंधित संस्थान में अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन करवाते हुए दाखिला ले सकेंगे।

ये संस्थान रहे पंजीकरण में टॉप टेन

कैथल-11831

हिसार-11737

भिवानी-11288

जींद - 11128

यमुनानगर-8652

अंबाला शहर-7774

सिरसा - 7581

नरवाना - 7079

करनाल - 7052

बरवाला - 6867

पहली मैरिट लिस्ट

पहली मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट - 28 जून

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 28 जून से दो जुलाई तक

फीस जमा करवाने की तिथि- 28 जून से 3 जुलाई तक

दूसरी मैरिट लिस्ट का ये रहेगा ब्यौरा-

खाली सीटों का ब्यौरा- 4 जुलाई को

पहली मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट - 9 जुलाई

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 9 से 12 जुलाई तक

फीस जमा करवाने की तिथि- 9 से 13 जुलाई तक

तीसरी मैरिट लिस्ट का ये रहेगा ब्यौरा-

खाली सीटों का ब्यौरा- 14 जुलाई को

पहली मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट - 18 जुलाई को

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 18 से 22 जुलाई तक

फीस जमा करवाने की तिथि- 18 से 23 जुलाई

चौथी मैरिट लिस्ट का ये रहेगा ब्यौरा-

खाली सीटों का ब्यौरा- 24 जुलाई को

पहली मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट - 30 जुलाई को

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 30 से 5 अगस्त

फीस जमा करवाने की तिथि- 30 से 6 अगस्त

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story