सोनीपत: पात्र व्यक्तियों को घर पर ही योजनाओं का लाभ दे रही है सरकार: मोहनलाल बड़ौली

सोनीपत: पात्र व्यक्तियों को घर पर ही योजनाओं का लाभ दे रही है सरकार: मोहनलाल बड़ौली
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पात्र व्यक्तियों को घर पर ही योजनाओं का लाभ दे रही है सरकार: मोहनलाल बड़ौली


सोनीपत: पात्र व्यक्तियों को घर पर ही योजनाओं का लाभ दे रही है सरकार: मोहनलाल बड़ौली


सोनीपत: पात्र व्यक्तियों को घर पर ही योजनाओं का लाभ दे रही है सरकार: मोहनलाल बड़ौली


सोनीपत, 17 दिसंबर (हि.स.)। राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को घर पर सरकारी योजनाओं को सरकार लाभ दे रही है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वे रविवार को विकसित भारत यात्रा का गांव मोहम्मदाबाद व बाजीदपुर सबोली में स्वागत करते हुए संबोधित कर रहे थे।

विधायक बड़ौली ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी जरुर लें, परिवारजनों, पड़ोसियों और मित्रों को बताएं। सामाजिक जिम्मेदारी को निभाएं। कोई भी व्यक्ति मात्र 20 रूपए का भुगतान के साथ दो लाख रूपए का बीमा करवा सकते हैं, साथ केवल 436 रूपए जमा करवाते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ उठा सकते हैं। एक लाख 80 हजार रूपए से तीन लाख रूपए तक आय वाले परिवारों को मात्र पंद्रह सौ रूपए के भुगतान के साथ चिरायु योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे पात्र परिवार राशि के भुगतान के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

विधायक ने कहा कि 3 लाख रुपए की सालाना आमदनी तथा 40 से 60 वर्ष वाले विदुरों को 2750 रुपए मासिक तथा 1 लाख 80 हजार की आमदनी वाले 45 से 60 वर्ष वाले अविवाहित व्यक्तियों को 2750 रुपए मासिक पेंशन की शुरुआत की गई है जो कि 1 दिसंबर से लागू हो गई है। गर्भवती महिलाओं को फल, उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को गैस चूल्हे और सिलेण्डर, आयुष्मान चिरायु योजना के तहत पात्र लोगों को चिरायु कार्ड तथा लाभार्थियों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए। ब्लॉक समिति खरखौदा के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया, ब्लॉक समिति राई के चेयरमैन प्रदीप सबोली, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, एसईपीओ सुरेन्द्र कुमार सिगंला, विनोद बैरागी, अशोक भारद्वाज, नरेन्द्र धीमान, पालेराम, जिले सिंह सैनी, सुंदर सिंह सुहाग, परमजीत, गोपाल वर्मा, वेदपाल शास्त्री, डॉ. अंजली, गांव बहालगढ़ के सरपंच राकेश, गांव सबोली के सरपंच डॉ. सुनील कटारिया, गांव मोहम्मदाबाद की सरपंच रानी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story