सोनीपत: हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार ने बेहतर कार्य किए: विधायक बडौली
-कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया
सोनीपत, 7 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वैन रविवार को गांव जाजल पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि विधायक मोहन लाल बडौली ने कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढाने की दिशा में सरकार ने बेहतर कार्य किए हैं। इस दौरान मौके पर ही मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के संबोधन भी सीधा प्रसारित किया गया।
राई के विधायक मोहन लाल बडौली ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल के संबोधन के बाद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सरकार का कार्य जनकल्याण करना है और जनकल्याण के कई रूप है कई पहलू हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी गरीब भूखा न रहे, गरीबों को पक्का मकान मिले। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। हर घर में नल से जल पहुंच रहा है, वहीं धुएं से निजात दिलाने के लिए महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाभान्वित करने की सराहनीय पहल की गई है।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रतिज्ञा दिलाई कि हम भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वीडियो मोबाइल वैन में लगी एलईडी पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संदेश वीडियो दिखाई गई। सरकारी योजनाओं को लेकर बनी लघु फिल्मों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। सरपंच शीतल, नायब तहसीलदार अंकित कुमार, बीडीपीओ जितेन्द्र चौहान, नंद किशोर जिला उपाध्यक्ष, नरेन्द्र जांगड़ा, नरेन्द्र भारती, संजय छतेहरा, सारिका कालरा, संजय राणा, सुनिल आंतिल, विनोद बैरागी, राम मेहर कोयल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।