कैथल: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार: अवतार सिंह नलवी
कैथल, 27 अक्तूबर (हि.स.)। शुक्रवार को गुरुद्वारा नीम साहब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर जगदीश सिंह झींडा और अवतार सिंह नलवी गुट के सदस्यों ने बैठक का आयोजन किया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी नई वोटर लिस्ट के लिए सिख वोटरों को एक नया घोषणा पत्र भरकर भेजने के आदेश पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने आपत्ति जताई।
सिख नेताओं का कहना था कि जिन सिख वोटरों ने अपने वोटर निवेदन-पत्र तय तिथि तक भरकर चुनाव आयोग को दे दिए हैं, उन घोषणा पत्रों पर संबंधित सिख वोटरों से हस्ताक्षर करवाने का कार्य संबंधित सरकारी कर्मचारी से करवाया जाए। वह वोटर निवेदन-पत्र अब चुनाव आयोग की प्रापर्टी हैं। बैठक में अवतार सिंह नलवी ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। एक लोकतांत्रिक सरकार को किसी संवैधानिक संस्था के चुनाव करवाने के लिए जितनी गंभीरता बरतनी चाहिए, सरकार उतनी गंभीरता नहीं बरत रही। गुरुद्वारों के चुनाव का फैसला सुप्रीम कोर्ट से हरियाणा के पक्ष में आने के बाद, हरियाणा सरकार को उच्च प्राथमिकता से चुनाव आयोग गठित करके चुनाव करवाया चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा चुनाव आयोग 31 दिसंबर तक चुनाव मुकम्मल करने के आदेश जारी करे। गुरुद्वारा नीम साहब में हुई प्रदेश स्तरीय मीटिंग में अवतार सिंह चक्कू, करनैल सिंह निम्नाबाद, मोहन जी पानीपत, जसबीर सिंह भाटी, निरवैर सिंह, जोगा सिंह, जगदेव सिंह मटदादू डबवाली, हरप्रीत सिंह नरूला करनाल, मनजीत सिंह डाचर, सुरेंद्र शाह कैथल, गुरमीत सिंह सीवन, बलदेव सिंह बल्ली, बलवंत सिंह फौजी व कुलवंत सिंह नगला ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।