यमुनानगर: स्कूली छात्रों का पांच दिवसीय शैक्षणिक टूर हुआ रवाना
यमुनानगर, 04 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला यमुनानगर के 100 मेधावी छात्र व छात्राओं का एक दल शनिवार सुबह पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर अमृतसर और कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुआ।
इस शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थियों के साथ 10 अध्यापक और अध्यापिकाएं भी रवाना हुए। चार से सात नवम्बर तक चलने वाले इस टूर को आज अमृतसर के लिए जिला परियोजना अधिकारी कैलाश कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला गणित विशेषज्ञ करणवीर राठी के नेतृत्व में आज और कल यह दल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और अटारी बॉर्डर का भ्रमण करेगा।
वापसी में यह दल कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, पैनोरमा, धरोहर और कल्पना चावला तारामंडल सहित विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करते हुए 7 नवम्बर को वापस यमुनानगर आएगा। इस टूर के दौरान विद्यार्थी जहां अमृतसर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेगें, वहीं कुरूक्षेत्र में धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का समावेश करेगें। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने दल के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को इस भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।