हिसार : सदानंद प्रणामी ट्रस्ट को रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान पर मिला सम्मान
हर रक्तदाता होता जीवनदाता, रक्तदान अवश्य करें : राकेश शर्मा
हिसार, 15 जून (हि.स.)। विश्व रक्तदाता दिवस पर हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्वामी सदानंद प्रणामी चेरिटेबल ट्रस्ट को रक्तदान क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हरियाणा राज्य के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया।
ट्रस्ट के रक्तदान अभियान संयोजक डॉ. राकेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि पिछले दस वर्षों से आदमपुर की धरती से प्रारंभ होकर ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. स्वामी सदानंद जी की प्रेरणा से देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।
अब तक लगभग 270 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 35 हजार यूनिट्स देश के विभिन्न रेडक्रॉस सोसायटी को इस अभियान में अपना योगदान दिया है। रक्तदान अभियान के संयोजक राकेश शर्मा की अनुपस्थिति में यह सम्मान संस्था की तरफ से तपिश शर्मा ने ग्रहण किया। राकेश शर्मा ने यह सम्मान सभी रक्तदाताओं को समर्पित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्वामी सदानंद जी ने सबको बधाई देते हुए हर रक्तदाता के लिए मंगलकामना की। संस्था की तरफ से हिसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान का भी आभार व्यक्त किया। इसी दिन आदमपुर से ही दूसरी संस्था शहीद भगत सिंह युवा मंडल को भी रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिसे जीत भदरेचा ने स्वीकार किया। इस मौके पर मुख्य सचिव मुकेश अग्रवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, स्वैच्छिक रक्तदान उप समिति के चेयरमैन संजय सिंह सहित हिसार रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।