रोहतक: एमडीयू में राज्यपाल दत्तात्रेय ने किया रंग महोत्सव का शुभारंभ
रोहतक, 6 मार्च (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रंग बहार पुष्प उत्सव तथा रंग महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की और महोत्सव का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने रंग बहार इवेंट के तहत सृजित विकसित भारत थीम के विविध स्टाल्स का अवलोकन भी किया।
कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने भारतीय ज्ञान परंपरा से लेकर आधुनिक विज्ञान-प्रौद्योगिकी की झलक दिखलाते हुए कट-आउट्स प्रेजेंटेशन को खूब सराहा। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया। राज्यपाल ने पुष्प उत्सव रंग बहार में गो-ग्रीन का संदेश बुलंद करते हुए परिसर में पौधारोपण किया और एमडीयू के सांस्कृतिक-साहित्यिक-पर्यावरणयी-कम्युनिटी आउटरिच पहल की सराहना की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि रंग-महोत्सव मेगा इवेंट साहित्य, संगीत, कला, थिएटर, पाक-कला, पर्यावरणीय सरोकारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। यह उत्सव प्रकृति तथा पर्यावरणीय संरक्षण से जोडऩे का पर्व भी है। साथ ही क रंग महोत्सव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक्सीपीरेंसियल लर्निंग का बेहतरीन अवसर भी है। रंग बहार कार्यकम में नेस्ट मेकिंग तथा बोनसाई मेकिंग कार्यशालाएं मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस इवेंट में फ्रेश फ्लावर, फ्लोरल एक्जीबिट्स, फोलिएज प्लांटस, बोनसाई, कैक्टस, रंगोली, फोटोग्राफी, पेंटिंग, वेजीटेबल कर्विंग, आन द स्पॉट रील मेकिंग, बेस्ट नर्सरी ट्राफी, बेस्ट गार्डन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इसके अलावा हरियाणवी पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां, फूड स्टॉल समेत अन्य आकर्षक गतिविधियों ने भी आगुंतकों को खूब लुभाया। इस अवसर पर दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एण्ड विजुअल आर्ट्स के कुलपति गजेन्द्र चौहान, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. मल्होत्रा, प्रतिष्ठित उद्योगपति राजेश जैन, भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर, प्रो. गुलशन लाल तनेजा, श्याम कदेल, विपिन शर्मा, प्रो. विनीता हुड्डा, डा. जगबीर राठी, प्रो. रणदीप राणा, प्रो. सत्यवान बरोदा, प्रो. सपना गर्ग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।