सोनीपत: पंजीकृत गौशालाओं को सस्ती बिजली व ई रिक्शा देगी सरकार: अरविंद शर्मा
सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। सहकारिता,
कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गौवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए गंभीरता से
कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की गौशालाएं आत्मनिर्भर बनें और गौसेवा
को सामाजिक आंदोलन का रूप मिले। इसके लिए गौसेवा आयोग से पंजीकृत गौशालाओं को दो रुपये
प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही गौशाला परिसर में दैनिक
कार्यों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा भी दी जाएगी।
रविवार
दोपहर बाद डा. अरविंद शर्मा अपनी पत्नी रीटा शर्मा के साथ ठसका स्थित नंदलाल गौधाम
सेवा समिति द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने
गौवंश की सेवा की और गौशाला में विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में उपस्थित गौभक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गौसेवा से वही
पुण्य प्राप्त होता है, जो माता-पिता की सेवा से मिलता है। समाज में जागरूकता लाकर
सनातन संस्कृति के इस प्रतीक को और अधिक सशक्त बनाना सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने
बताया कि पूर्व की सरकारों के समय प्रदेश में 215 गौशालाएं थीं, जिनमें लगभग एक हजार
से अधिक गौवंश का पालन-पोषण होता था। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में
650 पंजीकृत गौशालाएं कार्य कर रही हैं, जिनमें लगभग चार लाख गौवंश और नंदी सुरक्षित
हैं। सरकार ने गौसेवा के लिए बजट को दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर 595 करोड़ रुपये किया
है। उन्होंने
बताया कि गौमाता संरक्षण अधिनियम के तहत गौहत्या पर दस वर्ष और गौतस्करी पर सात वर्ष
तक की सजा का प्रावधान है। ठसका स्थित नंदलाल गौशाला को पूर्व में 53 लाख 22 हजार रुपये
की सहायता दी जा चुकी है और आगे भी सरकार का सहयोग जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

