हिसार : पर्यावरण संरक्षण के लिए एमओयू साइन

हिसार : पर्यावरण संरक्षण के लिए एमओयू साइन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पर्यावरण संरक्षण के लिए एमओयू साइन


हिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। यहां के राजकीय महिला कॉलेज व राह ग्रुप फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण, हरियाणवीं संस्कृति को बढ़ावा देने एवं विभिन्न खेलों के खिलाड़ियोंं को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व राजकीय महिला कॉलेज हिसार के प्राचार्य डा. रमेश आर्य ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इस दौरान तय हुआ कि ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन की प्रोजक्ट रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज की कुल 28 एकड़ जमीन पर 12 से अधिक सामाजिक संस्थाओं एवं समाज सेवियों के सहयोग से पौधारोपण किया जाएगा। इसमें कॉलेज की छात्राओं को प्रति छात्रा एक-एक पौधे की देखरेख की जिम्मेवारी प्रदान की जाएगी। तीन वर्ष पौधों की देख-रेख करने वाली प्रत्येक छात्रा को राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल वाइस चेयरमैन सुरेश गोयल क्रांतिकारी ने गुरुवार को बताया कि दोनों संस्थाओं के तत्वाधान में ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन की प्रोजक्ट रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रांगण में 2200 से अधिक अलग-अलग किस्मों के फूलदार, छायादार, फलदार, औषधीय पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें हिसार शहर की दो दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाएं व समाजसेवी भी अपना-अपना सहयोग करेंगे। इसके अलावा हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राजकीय महिला कॉलेज में हरियाणवी फैशन शो का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय महिला कॉलेज हिसार के प्राचार्य डा. रमेश आर्य ने बताया कि राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एक संयुक्त बैठक की एवं एक दूसरे के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान यह भी तय हुआ है कि राह संस्था हरियाणवी संस्कृति से संबंधित साहित्य विद्यार्थियों को आधी कीमत पर विद्यार्थियों को उपलब्ध भी करवाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story