हिसार: विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने पहुंची छात्राएं

हिसार: विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने पहुंची छात्राएं
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने पहुंची छात्राएं


हिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय का दल गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान कार्यवाही देखने चंडीगढ़ पहुंचा। दल में 41 छात्राएं व चार प्राध्यापक शामिल रहे। यह शैक्षणिक भ्रमण दल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य व स्टाफ सदस्य डॉ. विजेंदर बेनीवाल के नेतृत्व में बजट सत्र की कार्यवाही देखने पहुंचा।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने वहां पहुंचे सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। कॉलेज की छात्राओं को सत्र की कार्यवाही को नजदीक से देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर निकाय मंत्री ने कहा कि विधानसभा या लोकसभा की कार्यवाही नजदीक से देखना अपने आप में एक सौभाग्यशाली अवसर होता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने पर हम सभी गर्व की अनुभूति करते हैं। यही कारण है कि हम अपने देश की लोकसभाओं और विधानसभाओं को पवित्र मंदिर की तरह मान्यता देते हैं।

विधानसभा की कार्यवाही देखना ज्ञानवर्धक अवसर होता है। इससे कानूनी और राजनीतिक समझ बढ़ेगी। निकाय मंत्री ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक स्तर में भी अवश्य ही वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जब आप बड़े होंगे तब हो सकता है आप में से ही कुछ विधायक बनकर यहां पहुंचे और प्रदेश का नाम आगे बढ़ाएं। प्रदेश का और अधिक सम्रग विकास किया जा सके, इसके लिए अगले दिनों में बजट पेश किया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने विधानसभा की कार्यवाही की पूरी व्यवस्था को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. अमित कौशिक, सहायक प्राचार्य मधुबाला, सहायक व्याख्याता सतीश पानू छात्राओं के साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story