रिहायशी व सार्वजनिकों स्थानों से हाइटेंशन तारों को अपने खर्चे पर हटाएगी सरकार:रणजीत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
रिहायशी व सार्वजनिकों स्थानों से हाइटेंशन तारों को अपने खर्चे पर हटाएगी सरकार:रणजीत सिंह


तारें हटाने के लिए खर्च किए जाएंगे 157 करोड़ रूपये

हिसार, 5 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि ऊर्जा प्रदेश भर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों, पार्क, तालाबों व अन्य सार्वजनिकों स्थानों से सभी हाइटेंशन तारों को सरकार अपने खर्चे पर हटाएगी। तारें हटाने के लिए 157 करोड़ रूपये तकनीकी अप्रूवल मिल चुका है और दीवाली के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह रविवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बताया कि पहले इस तरह की तारें उपभोक्ता के खर्च पर हटाई जाती थी लेकिन सरकार ने ये अच्छा फैसला किया है। इसके अलावा लाल डोरे से तीन किलोमीटर दूर तक की सभी ढाणियों मेंं बिजली कनेक्शन पूर्ण करने का सारा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। इससे ज्यादा दूरी के कामों के लिए 50 प्रतिशत खर्च स्वयं कनेक्शन धारक करेंगे, बाकी 50 प्रतिशत प्रदेश सरकार खर्च करेंगी।

पराली बारे मंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके लिए योजना बनाई है। किसान पराली न जलाएं, इसके लिए सरकार उन्हें 2500 रुपये प्रति एकड़ दे रही है। सरकार ने पराली प्रबंधन करके बिजली प्लांटों में कोयले की जगह पराली का उपयोग करने की योजना बनाई है। इससे पराली का प्रबंधन भी होगा और कोयले का विकल्प भी मिल गया है।

इससे पहले मंत्री रणजीत सिंह ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में जन-समस्याएं सुनी। बिजली पंचायत में चार जिलों की लगभग सात ग्राम पंचायत, जन प्रतिनिधियों तथा विभिन्न गांवों से आए हुए लोगों ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिनमें से अधिकतर सडक़ पर पुराने खंबे, लटकी बिजली की तारें, ट्रांसफार्मर लगाने, तीन फेस सप्लाई लाईन, रिहायशी क्षेत्रों से 11 व 33 किलो वाट की लाईनों में आने वाले अवरोधों को हटाने, शिफ्ट करने व कसने तथा ढाणियों में बिजली से संबंधित शिकायतें सामने आई।

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने व उपभोक्ताओं के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी। अधिक से अधिक किसानों को सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। ओवर बिलिंग के मामलों का निपटान, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व बिजली चोरी की रोकथाम, ओवरलोड की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। हाई वोल्टेज लाइन पर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। इस दौरान बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, पृथला विधायक नयनपाल रावत, मेयर गौतम सरदाना, बिजली निगम से धीक्षक अभियंता ओमबीर सिंह तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story