फतेहाबाद पहुंचे सचिन पायलट, भाजपा पर जमकर बरसे, बोले- संविधान खत्म करना चाहती सरकार
फतेहाबाद, 19 मई (हि.स.)। हरियाणा में लोकसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में है। कांग्रेस व भाजपा ने अपने-अपने बड़े स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया गया है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को सिरसा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार कुमारी सैलजा के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील करने के लिए फतेहाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने भूना में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। हालांकि उनके मंच के आने के बाद मंच पर अव्यवस्था का माहौल नजर आया। नेता उनके साथ कैमरा फ्रेम में आने के लिए आतुर दिखे तो सचिन पायलेट ने सभी को पीछे की तरफ धकेल दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह चुनाव अब निर्णायक चुनाव होने जा रहा है। देश के आने वाले पांच सालों की तकदीर को यह निर्धारित करेगा। दिल्ली में 10 साल से भाजपा की सरकार है और हरियाणा में भी 10 सालों से भाजपा सत्ता पर काबिज है। यह सरकारें भी जनता द्वारा ही चुनी गई, लेकिन जनता ने महंगाई, बेरोजगारी रोकने, काला धन वापस लाने के जुमले सुनकर उन्हें चुना था, लेकिन अब सरकार हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि हम और आप एक ही वोट के मालिक हैं, यह हमारे संविधान की खूबसूरती है कि बड़े से बड़ा अरबपति और रेहड़ी लगाने वाले आम इंसान के वोट की कीमत भी बराबर है, इसलिए इस वोट की कीमत को पहचानकर सही दिशा में वोट करना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मात्र पार्टी है जो अपने घोषणापत्र को बता रही है, भाजपा ने 10 साल तक अपने घोषणा पत्र बारे नहीं बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने काले कानून बनवाए, फिर वापस लिए, लेकिन यह नहीं बताया कि यह कानून बनाए क्यों। हरियाणा की खट्टर सरकार के दौरान जब-जब कोई आंदोलन हुआ तो आंदोनलकारियों पर लाठियां मारी गई। सरकार मंडियां क्यों बंद करना चाहती है। भाजपा सरकार रेलवे लाइन, बिजली घर, एयरपोर्ट हर चीज निजी हाथों में सौंप रही है। उन्होंने भाजपा संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है। जो संविधान 70 सालों तक मजबूत रहा, उसे कमजोर करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस वादा करती है कि सरकार आने पर एमएसपी लागू की जाएगी, बिचौलियों को खत्म किया जाएगा और किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम दिए जाएंगे। देश के गरीब परिवारों के खातों में एक लाख रुपये सालाना डाले जाएंगे।
इस दौरान पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलांखेडा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत पुनिया, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, कुलबीर बैनीवाल, आनंदवीर गिलाखेड़ा सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।