जींद : किसान नेता अक्षय नरवाल की रिहाई नहीं हुई तो होगा बडा आंदोलन: प्रियंका

जींद : किसान नेता अक्षय नरवाल की रिहाई नहीं हुई तो होगा बडा आंदोलन: प्रियंका
WhatsApp Channel Join Now
जींद : किसान नेता अक्षय नरवाल की रिहाई नहीं हुई तो होगा बडा आंदोलन: प्रियंका


जींद, 19 मार्च (हि.स.)। किसान नेत्री प्रियंका खरकरामजी, अक्षय के भाई अजय और एडवोकेट रणबीर नरवाल ने कहा कि दातासिंहवाला बार्डर से 13 फरवरी को गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं की सोमवार को भी रिहाई टलवा दी गई। अब इस मामले में बुधवार को अदालत में सुनवाई होनी है। उन्होंने मंगलवार को प्रशासन को चेताया है कि अगर बुधवार को अक्षय नरवाल और उसके साथियों को रिहा नहीं किया गया तो वह बड़ा कदम उठा सकते हैं।

किसान नेत्री प्रियंका खरकरामजी, अक्षय के भाई अजय और एडवोकेट रणबीर नरवाल मंगलवार को जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिजनों के अनुसार अक्षय नरवाल ने कहा है कि जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाता, तब तक वह जेल के अंदर अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं करेंगे। अक्षय का कहना है कि वह निर्दोष हैं, उसके खिलाफ बॉर्डर पर कोई सबूत नहीं मिले है। इसके बावजूद भी उसे रिहा नहीं किया जा रहा। प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि अगर 20 मार्च को अक्षय की रिहाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वह जेल के बाहर अनशन भी शुरू कर सकते हैं। अक्षय नरवाल के भाई सुशील नरवाल ने कहा कि अक्षय नरवाल के साथ बात नहीं करने दी जा रही। सरकार ने मौलिक अधिकारों का हनन किया है। सरकार को बता देना चाहते हैं कि वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। संदीप चहल ने कहा कि अगर 20 मार्च तक अक्षय को रिहा नहीं किया गया तो प्रशासन आगामी रणनीति का अंजाम भुगतने को तैयार रहे। इस दौरान

जाट धर्मशाला में पत्रकारों से भी बातचीत की और उन्होंने अक्षय की रिकार्डिंग सुनाई। जिसमें किसान नेता अक्षय नरवाल ने जेल के अंदर अनशन शुरू करते हुए कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, उनका संघर्ष और अनशन जारी रहेगा। जेल प्रशासन द्वारा अनशन की बात को नकारने के बाद प्रियंका खरकरामजी, अजय नरवाल और एडवोकेट रणबीर ने बताया कि अक्षय नरवाल ने जेल के अंदर भगत सिंह और दीनबंधु छोटूराम की फोटो, पेन और डायरी मांगी थी लेकिन प्रशासन ने उसे उपलब्ध नहीं करवाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story