मजदूरों के कल्याण के लिए स्पष्ट नीति बनाए सरकार : दलबीर किरमारा

मजदूरों के कल्याण के लिए स्पष्ट नीति बनाए सरकार : दलबीर किरमारा
WhatsApp Channel Join Now
मजदूरों के कल्याण के लिए स्पष्ट नीति बनाए सरकार : दलबीर किरमारा


मनरेगा मजदूर की दुर्घटना में मौत पर जताया शोक, घायलों से मिले

हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने दिल्ली रोड पर महाराणा प्रताप चौक के पास हुई दुर्घटना में एक मनरेगा मजदूर की मौत पर दुख जताया है। हादसे में घायल हुए नौ मजदूरों का हालचाल जानने नागरिक अस्पताल पहुंचे आप नेता ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

नागरिक अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के बाद बातचीत में दलबीर किरमारा ने बुधवार को कहा कि हादसे में एक मजदूर की मौत व आठ महिलाओं सहित नौ मजदूरों के घायल होने की घटना गंभीर व दुखद है। सरकार को चाहिए कि वह मृतक मजदूर के आश्रितों को 25 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग ऐसा तबका है जो हर रोज मजदूरी पर जाकर जब कुछ पैसा लाता है तो उनके घर का चूल्हा जलता है। ऐसे में यदि किसी के घर से कमाने वाला ही चला जाए तो उस परिवार की हालत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। यही नहीं, जो महिला व पुरूष मजदूर घायल हुए हैं, उनके घर का कामकाज भी रूक गया है और जब तक वे पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर काम पर नहीं जाएंगे, तब उनके परिवार के सामने जहां रोजी-रोटी का संकट है वहीं वे शारीरिक रूप से कमजोर भी हो गए हैं। ऐसे में सरकार को मृतक व घायल मजदूरों के लिए तुरंत प्रभाव से मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मजदूरों के लिए ऐसी नीति बनाई जाए कि यदि इस तरह के हादसे में किसी की जान चली जाए या शारीरिक रूप से अक्षम हो जाए तो उसको उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story