अग्रोहा के विकास पर ध्यान देते हुए विशेष पैकेज जारी करे सरकार : बजरंग गर्ग

अग्रोहा के विकास पर ध्यान देते हुए विशेष पैकेज जारी करे सरकार : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
अग्रोहा के विकास पर ध्यान देते हुए विशेष पैकेज जारी करे सरकार : बजरंग गर्ग


अग्रोहा में सर्विस लाइन अधूरी होने के कारण आए दिन हो रहे हादसे

हिसार, 2 मई (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सरकार से मांग की है कि सरकार अग्रोहा के विकास पर ध्यान देते हुए विशेष पैकेज जारी करे। उन्होंने कहा कि सरकार अग्रोहा को विकसित करने की बार-बार बात करती है। अग्रोहा के विकास के लिए वैश्य समाज रात-दिन करोड़ों रुपए लगाकर कार्य कर रहा है मगर बड़े अफसोस की बात है कि अग्रोहा में सड़क, सीवरेज, लाइट के साथ-साथ किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा तक नहीं है। वे गुरुवार को अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में अग्रोहा धाम व अग्रोहा के विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में सर्विस लाइन अधूरी में पड़ी है, जिसके कारण बार-बार एक्सीडेंट हो रहे है। सर्विस लाइन पर बार-बार एक्सीडेंट होने के कारण लगभग 20 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग अब तक घायल हो चुके हैं। दुर्घटना होने के बाद सरकारी अधिकारी सिर्फ सर्वे के नाम पर खानापूर्ति करने पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि अग्रोहा में सारे बरसाती नाले बंद पड़े हैं, सीवरेज लाइन की कोई व्यवस्था नहीं, सड़कें टूटी पड़ी है, थोड़ी सी बारिश होने पर अग्रोहा में कई-कई फुट पानी भर जाता है तथा अग्रोहा चौक व अग्रोहा रोड पर लाखों रुपए की फ्लड व स्ट्रीट लाइटें लगी हुई है जो काफी समय से बंद पड़ी है और इसी वजह से अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी व लूटपाट की अनेक वारदातें कर चुके हैं।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा के विकास पर ध्यान देते हुए विशेष पैकेज देना चाहिए। इसके अलावा अग्रोहा में बरसाती नाले व सीवरेज लाइन चालू की जाए, टूटी सड़कों को ठीक करने के साथ-साथ स्ट्रीट लाइटों को तुरंत प्रभाव से चालू किया जाए और चोरी व लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रसत्ता पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव चुड़िया राम गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल बरवाला, सुभाष अग्रवाल दिल्ली, विनीत गुप्ता पंजाब, रामलाल अग्रवाल चंडीगढ़, अनिल बंसल टोहाना, विद्यासागर अग्रवाल राजस्थान, रजनी मोदी श्रीगंगानगर आदि समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story