शेफाली वर्मा को ढाई करोड़ इनाम और उच्च पद पर नियुक्ति दे सरकारः हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे शेफाली के घर, परिवार से मिल दी शुभकामनाएं
पूर्व सीएम बोले, हमने क्रिकेटर जोगेंद्र शर्मा को बनाया था डीएसपी
रोहतक, 5 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर शेफाली वर्मा के परिवार से मिलने पहुंचे। हुड्डा ने बुधवार को मुलाकात के दौरान परिवार को शेफाली की उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पूरे हरियाणा और देश के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने शेफाली को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान तिरंगे का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को देश में सबसे ज्यादा इनाम और डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाती थी। क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हरियाणा के खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा को कांग्रेस सरकार ने सीधे डीएसपी नियुक्त किया था। ऐसे में बीजेपी सरकार को भी शेफाली के लिए उच्च पद पर नियुक्ति की व्यवस्था करनी चाहिए और कम से कम ढाई करोड़ रुपये तक की इनाम राशि देनी चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने के लिए पदक लाओ, पद पाओ नीति बनाई थी। इसका मकसद युवाओं को नशे और अपराध की तरफ जाने से रोकना भी था, लेकिन बीजेपी सरकार ने खेल और शिक्षा दोनों ही नीतियों को बदल डाला। यह सरकार कांग्रेस कार्यकाल में बने स्टेडियम और स्कूलों को बंद करने में लगी है, जबकि सरकार की जिम्मेदारी उनका अच्छे से रख-रखाव करना और नए स्कूल व स्टेडियम बनाना होती है। शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने पूर्व सीएम हुड्डा के पहुंचने पर आभार जताते हुए कहा कि जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जो डिमांड की है वह हरियाणा सरकार को देखना है। जहां तक शेफाली के घर आने की बात है तो अभी तक ऐसा कोई शेड्यूल तय नहीं हुआ है कि शेफाली कब तक रोहतक पहुंचेगी, क्योंकि आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीय टीम को डिनर पर बुला रखा है और यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

