सोनीपत: दवा विक्रेताओं की मांग, साथी ऐप की कमियां को सरकार दूर करवाए
- अपनी मांगों का लेकर विधायक जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा
सोनीपत, 5 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा में रविवार को दवा विक्रेताओं ने अपनी मांगों का लेकर विधायक जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। साथी ऐप के लिए खुदरा विक्रेताओं को दवाएं लाने और मरीजों को बिल देने के दौरान प्रत्येक नशे की दवा की बिक्री को डिजिटल रूप से अपलोड करने और सरकार को सूचित करने की आवश्यकता होती है। खुदरा विक्रेताओं पर, विशेषकर उन पर जो अभी तक डिजिटल उपकरणों और इंटरफेस में कुशल नहीं हैं।
खुदरा विक्रेता और थोक विक्रेता पहले से ही इन दवाओं की बिक्री का मैनुअल रिकॉर्ड रख रहे हैं और एफडीए अधिकारियों द्वारा समय पर इसकी जांच की जाती थी। अब इस ऐप के लागू होने से इस सेवा में कई अन्य विभागों के हस्तक्षेप से दोहरी समस्या पैदा होगी। जानी-मानी मेडिकल कंपनियों सहित कई ऑनलाइन फ़ार्मेसी को बिना किसी बाधा के दवाओं की अवैध बिक्री में फंसाया गया है। आवश्यक दवाओं के स्टॉक न होने से मरीजों को परेशानी हो सकती है। साथी ऐप छोटे व्यवसायों पर असंगत रूप से प्रभाव डालेगा। हरियाणा स्टेट केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने सरकार से साथी ऐप की प्रतिक्रिया और अप्रभावीता पर विचार करने का आग्रह किया है। दवा विक्रेताओं ने साथी ऐप के कार्यान्वयन को रोकने की मांग की हैं। वही खरखौदा विधायक जयवीर सिंह ने मेडिकल स्टोर संचालकों का समर्थन किया है। उनका कहना है कि साथी एप्प में काफी कमियां हैं। सरकार को उन कमियों को दुरुस्त करवाए।कवल राज दुआ प्रधान, भारत भूषण, हरबीर दहिया, पीयूष मिगलानी, प्रवीन कुमार, अमरदीप, पूर्व जिला प्रधान प्रदीप मलिक ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।