जींद : ईबीपीजी के तहत 34 बच्चे एचवीपीएनएल में जेएसओ पद पर हुए ज्वायन

जींद : ईबीपीजी के तहत 34 बच्चे एचवीपीएनएल में जेएसओ पद पर हुए ज्वायन
WhatsApp Channel Join Now
जींद : ईबीपीजी के तहत 34 बच्चे एचवीपीएनएल में जेएसओ पद पर हुए ज्वायन


जींद, 17 जनवरी (हि.स.)। ब्राह्मण खाप हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि वर्ष 2018 में ईबीपीजी कोटे को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते समाज के कई बच्चों की सरकारी नौकरियों में ज्वायनिंग रोक दी गई थी। इन बच्चों की फिर से ज्वायनिंग दिलवाने के लिए पूर्व मंत्री पंडित विनोद शर्मा सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग लगातार संघर्ष कर रहे थे। अब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने समाज की मांग को मान लिया है और ईबीपीजी के तहत बच्चों की ज्वायनिंग शुरू करवाई है। जिसके चलते 34 बच्चे एचवीपीएनएल में जेएसओ पद पर ज्वायन हुए हैं। इसके लिए वो मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। वे बुधवार को ब्राह्मण धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता हरिराम दीक्षित भी मौजूद रहे।

अशोक शर्मा ने कहा कि वर्ष 2018 में पंडित विनोद शर्मा ने ईबीपीजी कोटे का निर्माण करवाया था। जिसके तहत ब्राह्मण समाज सहित अन्य जातियों को दस प्रतिशत का कोटा मिला था। इस कोटे के तहत ब्राह्मण समाज के बच्चों को सरकारी नौकरियों में सिलेक्शन भी हुई और उन्हें ज्वायन करवाया गया लेकिन 2018 में यह कोटा बंद हुआ तो समाज के 241 बच्चों की ज्वायनिंग रूक गई। जिसके बाद से ईबीपीजी कोटे के तहत सिलेक्ट हुए बच्चों की ज्वायनिंग पेंडिंग चल रही थी। इसके बाद से ही पूर्व मंत्री विनोद शर्मा, हरिराम दीक्षित सहित समाज के अनेक गणमान्य नेता इन बच्चों की ज्वयनिंग करवाने के लिए प्रयासरत थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story