जींद: भारत बंद को लेकर राष्ट्रीय मुख्यालय कंडेला पर दिया शांतिपूर्वक धरना
जींद, 16 फ़रवरी (हि.स.)। सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला के नेतृत्व में शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा द्वारा भारत बंद का जो आह्वान किया गया है, उसमें खाप पंचायत ने शांतिपूर्वक तरीके से शुक्रवार को गांव कंडेला के राष्ट्रीय मुख्यालय के सामने धरना दिया।
उन्होंने कहा कि जो पिछली लंबित मांग पड़ी हैं, जैसे फसलों पर एमएसपी कानून बनाना, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करना, किसान के सभी कर्ज माफ करना है। कंडेला ने केंद्र सरकार से मांग की कि लोकसभा चुनाव से पहले इन मांगों को पूरा किया जाए। आज के धरने में कई संगठन व खाप प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें पंचायती प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभेराम, किसान यूनियन के प्रवक्ता छज्जूराम, किसान यूनियन के प्रधान बेदू कंडेला, नरवाल खाप प्रतिनिधि मा. चंद्रपाल, नगूरां बाहरा प्रधान धर्मपाल खटकड़, जगदीश, प्रेम सिंह, भीराम दालमवाला, जयदीप चहल, सुभाष सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।