जींद में 26 जनवरी को निकाली जाएगी ट्रैक्टर यात्राएं

जींद में 26 जनवरी को निकाली जाएगी ट्रैक्टर यात्राएं
WhatsApp Channel Join Now
जींद में 26 जनवरी को निकाली जाएगी ट्रैक्टर यात्राएं


जींद, 17 जनवरी (हि.स.)। जींद में भारतीय किसान यूनियन और नौगामा खाप द्वारा 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर बुधवार को गुलकनी गांव में भाकियू ने बैठक की और रणनीति बनाई।

भाकियू के प्रधान प्रदीप घिमानाए प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल, जयवीर आदि ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, गन्ने के रेटों को बढ़ाने, लखीमपुर कांड में आरोपियों को सजा दिलाने, टेनी मंत्री को पद से हटाने समेत किसानों की दूसरी मांगों को लेकर भाकियू संघर्षरत है। इसी कड़ी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भाकियू और नौगामा मिलकर ट्रैक्टर यात्रा निकालेगी। इसमें जिले भर के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचेंगे। गुलकनी से इस यात्रा को शुरू करते हुए नौगामा के 21 गांवों राजपुरा भैणए रामराय, पोंकरी खेड़ी ईंटल, जलालपुर कलां, ईगराहए बीबीपुर, घिमाना, ईक्कस, बहबलपुर समेत दूसरे गांवों से यह ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी। गुलकनी के शहीद स्मारक पर तिरंगा फहराया जाएगा। बैठक में एडवोकेट रामफल जागलान को खाप का प्रवक्ता नियुक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story