हिसार: किसानों की मांगों को मानकर टकराव को खत्म करे सरकार: राजेश संदलाना

हिसार: किसानों की मांगों को मानकर टकराव को खत्म करे सरकार: राजेश संदलाना
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: किसानों की मांगों को मानकर टकराव को खत्म करे सरकार: राजेश संदलाना


तानाशाही से किसानों की आवाज की दबाने का प्रयास कर रही सरकार

हिसार, 22 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश संदलाना ने किसान आंदोलन के दौरान हो रही किसानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। गुरुवार को उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि बेगुनाह किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन है? भाजपा सरकार मनमानी, तानाशाही व जोर जबरदस्ती करके किसानों की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन लोकतंत्र में आम जनता के अधिकारों को सरकार कुचल नहीं सकती।

राजेश संदलाना ने गुरुवार को कहा कि सरकार बैरिकेट, सडक़ों पर किलों के जाल बिछाकर, आंसू गैस तथा गोलियों से किसानों को रोकने के बजाए उनकी जायज मांगों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि हम किसानों के बंद को पूर्ण समर्थन देते हैं और सरकार तुरंत प्रभाव से किसानों की मांगों को मानकर इस टकराव को खत्म करे। एआईसीसी मैंबर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है तथा स्वयं राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

एमएसपी व स्वामीनाथन आयोग लागू करने सहित किसानों की अन्य मांगें एकदम जायज हैं, जिन्हें सरकार को बिना किसी देरी के पूरा करना चाहिए जब एक छोटी सी सूई के लिए भी एमएसपी निर्धारित है तो जो किसान पूरी दुनिया का पेट भरता है। उसके अनाज पर एमएसपी निर्धारित क्यों नहीं है। अन्नदाता के प्रति सरकार का जो रवैया है वह बेहद गलत और अन्यायपूर्ण है लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने का हक सभी को है और सरकार किसानों को ऐसा करने से नहीं रोक सकती।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story