रोहतक:सरकारी स्कूल की सांइस लैब में की तोड़फोड़, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिला के गांव रिठाल स्थित सरकारी स्कूल की सांइस लैब व आंगनबाडी केन्द्र में अज्ञात युवकों द्वारा तोडफोड करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने बताया कि सुबह जब स्टाफ सदस्य पहुंचे तो देखा कि स्कूल में बनी साईस लैब व आगनबाडी केन्द्र का ताला टूटा हुआ है और लैब व आगनबाड़ी केन्द्र में रखे सामान को पूरी तरह से तोडक़र नष्ट किया हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस संबंध में मुख्य अध्यापिका की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story