हिसार:डीएपी की आपूर्ति पर सरकार के दावे खोखले:दलबीर किरमारा

हिसार:डीएपी की आपूर्ति पर सरकार के दावे खोखले:दलबीर किरमारा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार:डीएपी की आपूर्ति पर सरकार के दावे खोखले:दलबीर किरमारा


हिसार, 18 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने डीएपी की कमी को लेकर प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि डीएपी आपूर्ति पर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पार्टी के जिला ग्रामीण प्रधान दलबीर किरमारा ने शनिवार को कहा कि भाजपा-जजपा सरकार किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं करवा रही।

उन्होंने डीएपी खाद की कालाबाजारी करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार जिला सहित पूरे प्रदेश में किसान डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं की बिजाई शुरू हो चुकी है, लेकिन सरकार द्वारा डीएपी की आपूर्ति को लेकर किए गए सभी दावे खोखले साबित हुए हैं। प्रदेश सरकार न किसानों को वक्त पर खाद दे पा रही हैं और न ही मुआवजा। सरकार द्वारा कागजों में खाद के भंडार दिखाए जा रहे हैं, लेकिन वह किसानों तक नहीं पहुंच रहे। इससे स्पष्ट है कि खाद की कालाबाजारी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story