हिसार: ओपीएस बहाल ना कर कर्मचारियों के हक व सम्मान पर डाका डाल रही सरकार: कृष्ण कौशिक
हिसार में ओपीएस बहाली की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रेल कर्मचारी
नार्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे कर्मचारी
हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। सरकार की रीढ़ कहलाने वाले कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर पिछले लंबे समय से संघर्षरत है तथा विभिन्न तरीकों से रोष जाहिर कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार को चेताने का प्रयास कर चुके है, लेकिन सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। सरकार के कर्मचारियों की मांगों के प्रति अनदेखे रवैये से नाराज तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा हिसार के रेलवे रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठकर धरना शुरू किया गया।
इसके समर्थन में नार्थ वेस्ट रेलवे एंपलाईज यूनियन के बैनर तले मंडल अध्यक्ष शशि प्रकाश लोहान व शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक के नेतृत्व में 100 कर्मचारी हिसार रेलवे स्टेशन पर एक दिन के क्रमिक अनशन पर बैठे। इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कृष्ण कौशिक एवं शशि प्रकाश लोहान ने कहा कि जब देश भर में एक राष्ट्र-एक टैक्स है तो विधायकों व सांसदों के लिए पुरानी पेंशन, जबकि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन क्यो नहीं है। उन्होंने कहा कि नेताओं को तीन-तीन, चार-चार पेंशन दी जा रही है, जबकि जीवन पर्यंत सरकार की सेवा करने के बाद कर्मचारियों को पेंशन से महरूम रखा जा रहा है। कर्मचारी सरकार की इसी दोगली नीति का विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि पेशन ना केवल कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है, बल्कि उनका हक व सम्मान है लेकिन सरकार कर्मचारियों के सहारे, हक व सम्मान को छीनना चाहती है, जिसे कर्मचारी वर्ग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है, जिसके कारण कर्मचारियों को बार-बार अपने हकों के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरी तरह से संघर्ष के मूढ़ में है तथा वे पुरानी पेंशन बहाली से कम में मानने वाले नहीं है तथा कर्मचारी वर्ष 2024 के चुनाव में वोट फॉर ओपीएस का नारा लेकर चलेंगे। यदि समय रहते कर्मचारियों की मांग पर गौर नही किया गया तो आने वाले समय में शीर्ष नेतृत्व के आहवान पर रेल का चक्का भी जाम करने का काम करेंगे। इस मौके पर दिनेश कुमार, सतीश शर्मा, अमित, सोमवीर, हरकेश जोगी सहित काफी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।