फतेहाबाद: परमल ग्रेड ए धान की सरकारी खरीद के समय में वृद्धि नहीं

फतेहाबाद: परमल ग्रेड ए धान की सरकारी खरीद के समय में वृद्धि नहीं
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: परमल ग्रेड ए धान की सरकारी खरीद के समय में वृद्धि नहीं


फतेहाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। जिले में बाढ़ के कारण करीब एक लाख एकड़ एरिया में किसानों ने धान की पछेती बिजाई की थी। अभी इस धान की फसल पक कर तैयार नहीं हुई है, जिस कारण अभी इसे मण्डी में आने में समय लगेगा, लेकिन सरकार द्वारा परमल धान की सरकारी खरीद 15 नवंबर तक करने की ही घोषणा की गई है। ऐसे में इन किसानों के सामने अपनी फसल बेचने को लेकर चिंता की लकीरें खिंच गई है। किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने धान की फसल खरीद का समय नहीं बढ़ाया तो उन्हें अपनी फसलें औने-पौने दामों पर बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा।

किसानों ने इसको लेकर जिला उपायुक्त से धान खरीद का समय बढ़ाने की मांग की थी। इस पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने भी प्रदेश सरकार काे पत्र लिखकर धान खरीद की अंतिम तिथि 15 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर करने का अनुरोध किया था, लेकिन सरकार ने डीसी के अनुरोध को नहीं माना है। फतेहाबाद सहित प्रदेश की मण्डियों में परमल ग्रेड ए धान की सरकारी खरीद बुधवार के बाद बंद हो जाएगी।

जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक विनीत जैन ने मंगलवार को बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2023-24 की खरीद पॉलिसी के अनुसार पैडी (परमल ग्रेड ए) की सरकारी खरीद की अवधि 25 सितंबर से 15 नवंबर तक है। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की है कि वे 15 नवंबर तक अपनी पैडी (परमल ग्रेड ए) की फसल अपनी नजदीक लगती मंडियों में लायें ताकि सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर उनकी फसल की खरीद की जा सके तथा किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story