यमुनानगर: सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय को चिरतार्थ करना ही सरकार का लक्ष्य:कंवरपाल

यमुनानगर: सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय को चिरतार्थ करना ही सरकार का लक्ष्य:कंवरपाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय को चिरतार्थ करना ही सरकार का लक्ष्य:कंवरपाल










मंत्री कंवरपाल ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं, मौके पर किया समाधान

यमुनानगर, 1 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ को चरितार्थ करना है। हम साल भर पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे। पिछले नौ वर्षों में हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सुशासन की संस्कृति को विकसित करने का प्रयास किया है और काफी हद तक इसमें सफल भी रहे हैं।

मंत्री ने सोमवार को अपने जगाधरी आवास पर जनता दरबार में आए नागरिकों कि समस्याएं सुना। इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने देश और प्रदेशवासियों को नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष सबके लिए मंगलमय हो और सबके परिवार में और अधिक सुख-समृद्धि लाए।उन्होंने कहा कि नववर्ष नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आता है। नववर्ष नव संकल्प लेने का अवसर होता है। इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग व जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story