हिसार: सरकार की घोषणाओं का प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा फायदा : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार: सरकार की घोषणाओं का प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा फायदा : कैप्टन भूपेन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सरकार की घोषणाओं का प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा फायदा : कैप्टन भूपेन्द्र


मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने की जनहित की व्यापक घोषणाएं

हिसार, 24 नवंबर (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का प्रदेश के हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने हर वर्ग के हित में व्यापक घोषणाएं की है।

कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को भी प्रदेश की जनता के हित में अनेक घोषणाएं की है। इसके अलावा उन्होंने जहरीली शराब कांड जैसे अवैध कार्यों पर रोक लगाने की दिशा में भी कड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री की घोषणाओं का जिक्र करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष में शुरू की गई दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा नामक योजना के तहत सरकार ने 1964 लाभपात्रों को 75 करोड़ 10 लाख रुपया उनके खाते में भेजे हैं।

इसके अलावा 1159 और अन्य लाभपात्रों के खाते में 44 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि डाली जा रही है जो ऐतिहासिक कदम है। किसी दुर्घटना में परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर ग़रीब परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए यह योजना चलाई गई थी। इसके तहत पांच अलग—अलग स्लैब बनाकर अलग—अलग आयु वर्गों को एक लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक यह सहायता राशि दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story