महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए सरकार ने चलाई योजनाएं:आशा खेदड़
जिले में हर विधानसभा में सुना गया लखपति दीदी महासम्मेलन का लाइव प्रसारण
हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिला कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं स्वावलंबी बन सकती है और अपनी आय बढ़ा सकती है।
डॉ. आशा खेदड़ बुधवार को उकलाना में शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत करनाल में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन का लाइव प्रसारण देखने उपरांत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रही थी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य वक्ता रहे जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है।
महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं सहित हर वर्ग के कल्याण वाली नीतियों का पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इनसे लाभांवित हो।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का जिले में सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी विधानसभा में ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना। उन्होंने बताया कि उकलाना में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक रामफल नैन, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अमर पातड़, नायब तहसीलदार रविन्द्र शर्मा, एबीपीओ बलजीत नैन, मंडल अध्यक्ष दिलबाग सिंह, हवासिंह धारीवाल, राममिलन शर्मा, विनोद कुमार, चरणजीत सिंह, लीला कुम्भा, सरपंच मनवीर पूनिया, प्रमीत पूनिया, रघुबीर सरदार, व विस्तारक राजकुमार वधवा सहित अन्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।