रोहतक: व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रही भाजपा: हेमंत बख्शी

रोहतक: व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रही भाजपा: हेमंत बख्शी
WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रही भाजपा: हेमंत बख्शी


सांपला पहुंचे कांग्रेस नेता, पीडित व्यापारी से ली घटना की जानकारी, व्यापारियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग

रोहतक, 7 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत बख्शी ने बुधवार को जारी बयान मेें कहा कि व्यापारी वर्ग को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। जिसके कारण आए दिन रंगदारी, हत्या, डकैती, फिरौती, ब्लैकमेलिंग, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही है। अपराधी व्यापारी वर्ग को निशाना बना रहे हैं और व्यापारी बार-बार सरकार से सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार व्यापारियों की मांगों को अनसुना कर रही है। व्यापारियों के पास हथियार रखने के लाइसेंस तक नहीं है, जिससे वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके।

हेमंत बख्शी ने कहा कि जब सीएम ही यह कहे कि वह हर नागरिक को सुरक्षा नहीं दे सकता तो उस प्रदेश की सुरक्षा राम भरोसे ही होगी। सरकार केवल अपराधियों को शरण दे रही है, जिसके कारण रोजाना अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां चुप्पी साध रखी है, वहीं पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है। उन्होंने सांपला में हुई सीताराम हलवाई की दुकान पर पहुंचकर पीडि़त दुकानदार से मुलाकात की और मामले के बारे में जानकारी ली। साथ ही सरकार से व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। पूर्व सीएम के भतीजे बिट्टू हुडा ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े फायरिंग कर व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है और प्रशासन मूक दर्शक बनकर सबकुछ देख रहा है। इस अवसर पर राकेश गर्ग, महेंद्र बतरा, दिनेश नरूला, संजय बतरा, तपिश खुराना, देवेंद्र भारत, टिंचू सचदेवा, सुनील बडक़, रामजीव गहलोत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story