हिसार : हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन


मांग मानने में आनाकानी कर रही सरकार : अनिल

हिसार, 13 अगस्त (हि.स.)। रेगुलर करने सहित अन्य मांगों पर हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मचारियों ने मंगलवार को निराले अंदाज में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों ने बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भीख मांगकर रोष जताया।

एचएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर चल रही हड़ताल मंगलवार को 19वें दिन भी जारी रही। एक दिन पहले जहां इन कर्मचारियों ने सामूहिक मुंडन करवाया वहीं आज बाजारों में भीख मांगी। जिला प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि 19 दिनों की हड़ताल के बावजूद सरकार की तरफ से कोई भी बुलावा मांगों की सहमति के लिए नहीं आया है। इसी के विरोधस्वरूप सभी एनएचएम कर्मचारियों ने बाजारों में जाकर सरकार के लिए भीख मांगी है क्योंकि सरकार एनएचएम कर्मचारियों को पक्का करने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करती हम हर रोज इसी तरह बाजारों में जाकर जनता तक अपनी मांगों को लेकर जाएंगे और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।

मीडिया प्रभारी बलजीत नैन ने बताया कि हमारी बुधवार को बाजारों में जाकर रोष मार्च किया जााएगा जबकि 15 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाएंगे ताकि सरकार को सद्बुद्धि आए और हमारी मांगों पर विचार करें। उन्होंने बताया कि हड़ताल करना हमारा काम नहीं है। हम जनता और मरीजों के पूरे हितैषी है लेकिन मजबूरी में हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है। धरने पर पूर्व पार्षद अमित ग्रोवर, रोडवेज के रिटायर्ड इंस्पेक्टर सतीश तागरा ने अपना समर्थन दिया और कर्मचारियों की आवाज सरकार तक पहुंचाने में सहयोग करने की बात कही। रोष प्रदर्शन में कप्तान, नीतू, सुदेश, कलावती, ममता, मुकेश, परवीन, प्रमिला, संजू, कविता, राजबीर सहित सैंकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के लिए भिक्षा मांगने का काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story