गुरुग्राम: स्वास्थ्य सुविधाएं देने में सरकार की नहीं कोई रूचि: पंकज डावर

गुरुग्राम: स्वास्थ्य सुविधाएं देने में सरकार की नहीं कोई रूचि: पंकज डावर
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: स्वास्थ्य सुविधाएं देने में सरकार की नहीं कोई रूचि: पंकज डावर


-बुधवार को हड़ताल घोषित थी, फिर भी नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था

गुरुग्राम, 27 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने दावा किया कि बुधवार को सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में वे अपना उपचार कराने गए। इस दौरान वहां की लचर स्वास्थ्य सुविधाएं देखकर समझ आया कि सरकार के दावों और यथार्थ में बहुत अंतर है। रही सही कसर डॉक्टरों की हड़ताल से पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि हड़ताल पहले से प्रस्तावित थी, ऐसे में सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी।

उन्होंने ने कहा कि गुरुग्राम में लोगों को सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। लोग कई कई घंटे लाइनों मे खड़े होते हैं। तब जाकर कहीं उन्हें सर्दी जुकाम और बुखार की दवा मिल पाती है। बुधवार को डॉक्टरों के हड़ताल पर होने के कारण लोगों को कुछ उपचार नहीं मिला। पंकज डावर ने कहा कि भाजपा की सरकार में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर आम जनता को कुछ भी नहीं मिल रहा है। सर्दी का मौसम होने के कारण मौसमी बीमारियों को लेकर अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारे लग रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार सही मायने में स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिकों तक पहुंचाना ही नहीं चाहती।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story