यमुनानगर: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत:कंवरपाल
मुख्यमंत्री हथिनी कुंड बैराज पर पर्यटन की दृष्टि से नई सौगात देने जा रहे
यमुनानगर, 7 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने मंगलवार को हथिनीकुंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। पर्यटन मंत्री ने वाटर बोट , जेट स्कूटर में बैठकर सुरक्षा के तकनीकी पहलुओं की जांच की। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल हथिनी कुंड में पर्यटन की दृष्टि से नई सौगात देने जा रहे हैं। इससे क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा। वहीं जिले का नाम देश-भर में प्रसिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स और पर्यटन से जुड़ी अन्य गतिविधियों की शुरुआत होगी। इसको लेकर जिला वासियों में काफी जोश है। उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। पिंजौर में बुधवार सुबह हॉट एयर बैलून सफारी के उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद हथनीकुंड बैराज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रताप नगर, छछरौली व जगाधरी में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जन संवाद में समस्या को सुनकर मौके पर ही निपटान किया जाए। इतना ही नहीं यदि कोई समस्या लंबित रह जाती है तो इसकी बाकायदा समीक्षा की जाती है। सरकार हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है। आज प्रदेश की पहचान विकास से है। इस मौके पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।