यमुनानगर:सरकार गन्ने का दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए:गुंदियाना
यमुनानगर, 8 नवंबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के किसानों द्वारा बुधवार को गन्ने के दाम में मामूली वृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला पर जलाया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि किसान लंबे समय से गन्ने के दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे थे। पिछले वर्ष किसानों ने आंदोलन किया था और तकरीबन हरियाणा की सभी शुगर मिलों को 10 दिन के लिए बंद भी किया था। तब हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम मात्र 10 रुपये बढ़ाए थे।
उन्होंने कहा कि उस समय मुख्यमंत्री ने अपनी मजबूरी गिनाते हुए कहा था कि अगली बार हम किसानों को अच्छे दाम देंगे, लेकिन अबकी बार फिर मात्र 14 रुपये बढ़ाकर किसानों के साथ मजाक किया है। उन्होंने कहा कि अगर लागत के आधार पर गन्ने का दाम तय किया जाए तो कम से कम 600 रुपये प्रति क्विंटल बनता है। यह भी कहा कि आज चीनी के दाम बाजार में अच्छे हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसान मांग करते हैं कि गन्ने के दाम को 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए नहीं तो 23 नवंबर को पिपली अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत होगी, जिसमें सरकार के साथ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।