कैथल: बाढ़ ग्रस्त एरिया के किसानों से विश्वास घात कर रही है सरकार:सुरजेवाला

कैथल: बाढ़ ग्रस्त एरिया के किसानों से विश्वास घात कर रही है सरकार:सुरजेवाला
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: बाढ़ ग्रस्त एरिया के किसानों से विश्वास घात कर रही है सरकार:सुरजेवाला


बोले: शराब माफिया को संरक्षण दे रही है सरकार

अब कानून खत्म जुमला हजम यही भाजपा-जजपा का असली चरित्र

कैथल, 20 नवंबर (हि.स.)। सोमवार को राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल पहुंचे। किसान भवन में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। रणदीप सुरजेवाला ने जहरीली शराब कांड पर प्रदेश सरकार को घेरा। सुरजेवाला ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। इन चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जो लोगों से वादे किए हैं। उन्हें हम पूरा करेंगे। हमने जो अलग-अलग राज्य में अपने घोषणा पत्र के माध्यम से गारंटी दी है, चाहे वह किसी भी वर्ग की हो, उसे हम पूरा जरूर करेंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि अभी इसी साल जून- जुलाई महीने में गुहला-चीका, कुरुक्षेत्र, शाहबाद, अम्बाला, यमुनानगर सहित हरियाणा के कोने कोने में लगभग 12 जिले और 1000 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए। लगभग 30 लोग मौत के शिकार हुए। हजारों लोगों को घर और गांव छोड़कर दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी। पूरे प्रदेश में 3,50,000 एकड़ से अधिक कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में आई। भाजपा-जजपा सरकार ने आज तक न बाढ़ ग्रस्त एरिया के किसानों को मुवावजा दिया और न ही उन किसानों की कोई सूध ली। बल्कि उस बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में दोबारा से लगाईं गई फसल और आज जब वो पककर तैयार हो गई तो भाजपा-जजपा सरकार ने मंडियो में खरीद बंद कर दी। किसानों को वही फसल प्राइवेट सेक्टर में सस्ते दामों पर बेचनी पड़ी।

जहरीली शराब कांड पर बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज से नहीं कोरोना काल से ही भाजपा - जजपा और शराब माफिया से मिलीभगत साफ है। कांग्रेस ने कोरोना काल में यह उजागर किया था कि भाजपा और जजपा के संरक्षण में कितना बड़ा नाजायज शराब का धंधा चल रहा है। उस पर जांच कमेटी भी बिठाई गई। आज 3 साल बीत जाने पर भी उस जांच का कुछ नहीं हुआ। लगातार शराब माफिया जो नाजायज शराब बनता है और राजस्व की चोरी करता है।

20 लोग जहरीले शराब की वजह से मारे गए हैं उनके परिवार के आंसू कौन पोंछेगा। क्या हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बताएंगे कि उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है। एक दो आदमियों को पड़कर मामले पर लीपापोती की जा रही है और असली मछलियों को बचाया जा रहा है ऐसा कब तक चलेगा। हरियाणा में युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी देने के फैसले को न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह इन लोगों का एक जुमला था जो न्यायालय ने खारिज कर दिया है। कैथल पहुंचने के दौरान सुरजेवाला ने एक्टिविस्ट श्वेता ढुल को सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन कराई।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story