फतेहाबाद: छोटे उद्योगों को 10 लाख रुपए तक कम ब्याज पर लोन दे सरकार: बजरंग गर्ग

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: छोटे उद्योगों को 10 लाख रुपए तक कम ब्याज पर लोन दे सरकार: बजरंग गर्ग


व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा : सरकार को सबसे पहले व्यापारी व उद्योगपतियों को इंस्पेक्ट्रीराज से मुक्ति देनी चाहिए

फतेहाबाद, 1 नवम्बर (हि.स.)। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा विकास ट्रस्ट के फतेहाबाद जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल व अन्य पदाधिकारी द्वारा समाज हित में सामाजिक कार्य करने पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों द्वारा देश व प्रदेश में जगह-जगह मेडिकल कॉलेज, धर्मशाला, गौशाला, स्कूल, मंदिर, कॉलेज, हॉस्पिटल आदि बनाकर जनहित में कार्य किया जा रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में सबसे पहले महाराजा अग्रसेन जी ने कृषि, व्यापार व गोपालन को बढ़ावा देने का काम किया और अग्रसेन जी ने सभी वर्ग को एक समान बनाकर ऊंचा उठाने का काम किया। वैश्य समाज 36 बिरादरी के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हर वर्ग का भला चाहती है और बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है तो सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार की सुविधा देनी चाहिए।

गर्ग ने कहा कि आज देश व प्रदेश में पूरी तरह से अफसरशाही हावी है और भ्रष्ट अधिकारी व्यापारियों को नाजायज तंग करके दोनों हाथों से लूटने में लगे हुए हैं। सरकार को सबसे पहले व्यापारी व उद्योगपतियों को इंस्पेक्ट्रीराज से मुक्ति देनी चाहिए। अगर सरकार व्यापारी व उद्योगपतियों को व्यापार बढ़ाने के लिए सुविधा देती है तो देश व प्रदेश में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा और हर घर में रोजगार होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story