यमुनानगर: अंत्योदय और गरीब कल्याण के लिए सरकार संकल्पबद्ध है: कंवरपाल

यमुनानगर: अंत्योदय और गरीब कल्याण के लिए सरकार संकल्पबद्ध है: कंवरपाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: अंत्योदय और गरीब कल्याण के लिए सरकार संकल्पबद्ध है: कंवरपाल


















-स्कूल शिक्षा,वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने सुनी जन समस्याएं

यमुनानगर, 4 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश का कायाकल्प हुआ है। भारत विश्व का सिरमोर बन गया है। आज विश्व के अनेक शक्तिशाली देश भारत की ओर देख रहे है। यह बात उन्हाेंने जगाधरी स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया और विभागाध्यक्षों से फोन पर बात कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मंत्री कंवर पाल ने कहा कि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। सरकार का मानना है कि जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण का स्वप्न अधूरा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आधार मान कर ही गरीबी मिटाने का कार्य प्रारंभ किया है। देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story