फतेहाबाद में आठ एकड़ भूमि में बनेगा राजकीय कॉलेज
फतेहाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर घोषित हुए सरकारी कॉलेज के भवन बनाने के लिए जगह तय हो गई है। सरकार ने फतेहाबाद के हिसार रोड पर नए बस स्टैंड के साथ सोमा-2 के सामने खाली पड़ी सेक्टर-5 की 8 एकड़ भूमि में नए कॉलेज का भवन बनाने की मंजूरी जिला प्रशासन को दे दी है।
कॉलेज भवन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तीन जगह प्रपोज की थी, जिसमें से बस स्टैंड के साथ की उक्त भूमि को मंजूर किया गया है। बता दें कि मौजूदा सेशन में सरकार ने जिला मुख्यालय पर कॉलेज की घोषणा की थी तथा एडमिशन भी करवाए गए थे। नए कॉलेज में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं भोडिय़ा खेड़ा स्थित महिला महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक में लग रही हैं।
फतेहाबाद में प्रस्तावित राजकीय कॉलेज भवन निर्माण हेतु जिला प्रशासन द्वारा तीन जगहों के प्रपोजल पर चण्डीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश, उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर राजीव रतन, डीटीपी अनिल मलिक, डीएचईओ-सह-प्रिंसिपल महिला कॉलेज भोडिय़ा खेड़ा डॉ. राजेश मेहता व उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉ. सुखविन्द्र सिंह ने भाग लिया। इस बैठक में इस 8 एकड़ भूमि को उपयुक्त पाया गया।
इस बारे में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम का कहना है कि सरकार द्वारा फतेहाबाद के सेक्टर 5 की भूमि को राजकीय कॉलेज के निर्माण हेतु सही पाया है तथा इसकी स्वीकृति भी जिला प्रशासन को दे दी गई है। अब जल्द ही यहां कॉलेज निर्माण की कार्यवाही शुरू करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के साथ ही कॉलेज बनने से विद्यार्थियों को बहुत लाभ पहुंचेगा। यह कॉलेज बनने पर महिला कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चल रही विद्यार्थियों कक्षाओं को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।