सोनीपत: राजकीय महाविद्यालय ने पीपली गांव को गोद लिया
सोनीपत, 14 मार्च (हि.स.)। खरखौदा के राजकीय महाविद्यालय पिपली में गुरुवार को आउट रीच कार्यक्रम के अंतर्गत पीपली गांव को गोद लिया गया। इंचार्ज किरन सरोहा व सदस्य गीता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में कौशल विकास केंद्र के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं। सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला में गांव पीपली की महिलाओं व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।
प्रयोगशाला में प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित, दोनों ही प्रकार की महिलाओं को सिलाई में दक्ष बनाया जाएगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। निजी कंपनी द्वारा प्रशिक्षकों को आजीविका कमाने के लिए एप्रिन व वर्दी जैसे ऑर्डर भी दिलाए जाएंगे। व्यापार मेले में उनके परिधानों की प्रदर्शनी लगवाई जाएगी। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या किरण सरोहा के मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस पर गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन गणित विभागाध्यक्ष डॉ मनदीप कुमारी द्वारा किया किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास में सहायक होती है। प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। गीता शर्मा, विनोद मलिक, डॉ मंदीप, सुधीर व अन्य प्राध्यापक इन गतिविधियों के शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।