(अपडेट समाचार) हिसार : सरकार ने मांनी मांग, रोडवेज हड़ताल समाप्त
देर सायं परिवहन मंत्री के साथ हुई बातचीत में बनी सहमति
तीन हत्यारोपित गिरफ्तार, आश्रित को मिलेगी सरकारी नौकरी व 15 लाख
हिसार, 15 नवंबर (हि.स.)। एक दिन के चक्का जाम के साथ ही राज्य सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों की मांग मान ली है। मृतक चालक के आश्रित को 15 लाख रुपये व एक सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है वहीं बताया जा रहा है कि तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और यदि इसमें और कोई शामिल हुआ तो उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को राज्यभर में रोडवेज बसों का चक्का जाम रहा। सरकार व विभागीय अधिकारी के रुख को देखते हुए सांझा मोर्चा ने गुरुवार को भी हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया था लेकिन बुधवार देर सायं परिवहन मंत्री के साथ हुई बातचीत में सहमति बन गई। इसमें मृतक चालक राजबीर के एक आश्रित को सरकारी नौकरी व 15 लाख रुपये की सहायता देने की सहमति बनी। इसके साथ ही बताया गया है कि हत्या में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आश्वासन दिया गया है कि यदि इन तीनों के अलावा किसी अन्य की संलिप्तता मिलती है तो उसे भी गिरफ्तार करर लिया जाएगा। सरकार के इस आश्वासन व आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सांझा मोर्चा नेताओं ने हड़ताल खोलने का ऐलान कर दिया। सांझा मोर्चा नेता सुभाष ढिल्लो, राजबीर दुहन, अजय दुहन व अन्य ने बताया कि गुरुवार को सभी बस सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी।
इससे पहले दिन में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने बसों का चक्का जाम रखा। दीवाली के दिन अंबाला में रोडवेज चालक की पीट-पीटकर व धारदार हथियारों से चोट मारकर हत्या कर दिए जाने और आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार न किए जाने के विरोध में यह हड़ताल की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।