हिसार : आध्या ग्रोवर ने नेशनल सर्किट स्कवॉश गेम्स में पाया दूसरा स्थान

हिसार : आध्या ग्रोवर ने नेशनल सर्किट स्कवॉश गेम्स में पाया दूसरा स्थान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आध्या ग्रोवर ने नेशनल सर्किट स्कवॉश गेम्स में पाया दूसरा स्थान


हिसार, 17 फरवरी (हि.स.)। इलाहाबाद के संजय गुप्ता स्मारक टूर्नामेंट में चार दिवसीय स्कवॉश मैचों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिसार की आध्या ग्रोवर ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर हिसार व अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया। इसके साथ ही आध्या ग्रोवर को टूर्नामेंट की सबसे आशापूर्ण खिलाड़ी भी घोषित किया गया।

इस टूर्नामेंट का आयोजन अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स क्लब में हुआ, जिसमें 22 राज्यों से आए हुए प्रतिभागी शामिल थे। आध्या ग्रोवर ने गर्ल्स अंडर-11 (जीयू 11) श्रेणी में स्कवॉश को नई उंचाइयों तक पहुंचाया और प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर रही। आध्या की इस उपलब्धि में उसके उच्च टेक्निकल स्किल्स और स्पोर्ट्समैनशिप शामिल हैं। शनिवार को हिसार पहुंचने पर परिजनों ने आध्या का स्वागत करके उसका हौसला बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story