हिसार: गुजवि विद्यार्थी को आईटी कंपनी में मिला 12 लाख रूपये वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट
हिसार, 22 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एक विद्यार्थी का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनी लीडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड में चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के बीटेक आईटी 2023 पासआउट विद्यार्थी विवेक कुमार ने सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी लीडवेंचर में 12 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए चयनित विद्यार्थी विवेक को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थी की कड़ी मेहनत व समर्पण वास्तव में सफल रहा है। विश्वविद्यालय को अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रमाण के रूप में इस सफलता का जश्न मनाने पर गर्व है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विद्यार्थी को प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छी नौकरी की पेशकश मिलने पर बधाई दी।
प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि लीडवेंचर नवाचार एवं उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है। कंपनी ने एक कठिन भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विवेक का चयन किया है। इस प्रक्रिया में तकनीकी मूल्यांकन, साक्षात्कार एवं पारस्परिक कौशल का मूल्यांकन शामिल रहा। चयनित विद्यार्थी अपने विशेष कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 34 प्रतिभाशाली उम्मीदवारों में से चयनित हुआ है। उन्होंने इस ऑफ-कैंपस ड्राइव के संचालन के लिए लीडवेंचर की एचआर हैड किरण यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए सीएसई विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओपी सांगवान एवं ट्रेनिंग प्लेसमैंट कोर्डिनेटर्स का भी आभार व्यक्त किया है।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने कहा कि विवेक की सफलता टीएंडपी सैल के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे इंडस्ट्री इंटरेक्शन प्रोग्राम, कोडिंग टेस्ट, कौशल विकास कार्यशालाएं, मॉक इंटरव्यू, जीडी सत्र एवं विभिन्न क्लबों के माध्यम से आयोजित साप्ताहिक ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट की प्रभावशीलता को प्रमाणित करता है। टी एंड पी सैल मेें इन कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थियों में प्लेसमेंट को लेकर दक्षता विकसित की जाती है। चयनित विद्यार्थी विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय कौशल विकास के लिए किए गए प्लेसमेंट सेल के प्रयासों को दिया, जिसके परिणामस्वरूप वह कंपनी के साक्षात्कार एवं योग्यता परीक्षा में सफल रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।