हिसार : नारनौंद के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में पाया पहला स्थान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नारनौंद के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में पाया पहला स्थान


दो साल पहले पिता और बहन की मौत के बाद भी कड़ी मेहनत से लगाए सपनों को पंख

हिसार, 17 जुलाई (हि.स.)। नारनौंद निवासी सचिव नेहरा ने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करके इतिहास रचा है। उसका नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सतरोल खाप, नेहरा खाप और लोहान गोत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशेर लोहान ने पगड़ी पहनाकर सचिव सम्मानित किया।

इस दौरान कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक प्रो. रामभगत, डॉ. अजय चौधरी,दिलबाग ढांडा, डॉ कुलवंत मोर, जिला परिषद दिनेश श्योराण, सरपंच रामकेश, प्रीतम लोहान, इनेलो नेता उमेद लोहान, सुरेश एमसी, जगदीश भैरों ने भी उनको सम्मानित किया। यूपीएससी द्वारा ईपीएफओ में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले नारनौंद निवासी सचिव नेहरा अपनी कामयाबी पर काफी खुश है। अब वह एपिडेक्स प्रोविडेंट फंड कमिश्नर नियुक्त होंगे। फिलहाल वह दिल्ली में एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। सचिव ने दसवीं कक्षा नारनौंद के उपासना सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पास की थी और 12वीं जींद के स्कूल से पास की थी।

उसके बाद भिवानी से बीटेक की और सीजीएल की परीक्षा में 13 वां रैंक प्राप्त करने दिल्ली में एक्साइज इंस्पेक्टर लग गए। परिवार को चलाने के लिए नौकरी जारी रखी और यूपीएससी की तैयारी में जुटे गए। हर रोज तीन से चार घंटे पढ़ाई करनी शुरू कर दी और छुट्टी वाले दिन 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई की लेकिन 2022 में कोरोना काल के दौरान इनके पिता वेदपाल नेहरा और बहन सुरक्षा की मौत हो गई थी। उस हादसे से उबरना बड़ा मुश्किल था लेकिन माता मूर्ति देवी ने हौंसला बढ़ाया और उसके बाद सचिव ने अपने कदम मंजिल की तरफ बढ़ा दिए।

सचिव को किताब पढ़ने का भी बड़ा शौक है। उसके कमरे में करीब 800 किताबें आज भी मौजूद है। अलग-अलग विषय की किताब पढ़ना उनकी निजी जिंदगी में शामिल हैं। साइकोलॉजी और सेल्फ हेल्प की किताबें पढ़ने में उनकी विशेष रुचि है। मेडिटेशन की किताबें भी वह पढ़ते रहते हैं और हर रोज मेडिटेशन भी करते हैं। वह अपनी कामयाबी का राज मेडिटेशन बताते हैं। मेडिटेशन से समाज होने वाले हाथों से उबरने मैं काफी सहायता मिलती है। साथ ही एक अलग पावर भी मिलती हैं।

सचिव ने बताया कि सभी छात्र पूरी मेहनत के साथ अपनी मंजिल की तरफ बढ़े। जिस विषय में वह कमजोर है सबसे पहले उसको दूर करें फालतू चीजों में समय खराब ना करें सोशल मीडिया पर काम की चीजें ही देखे। हार्ड वर्क करें तो मंजिल अवश्य मिल जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story