हिसार : जैन स्कूल की छात्रा काव्या ने रागिनी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर हासिल किया प्रथम स्थान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : जैन स्कूल की छात्रा काव्या ने रागिनी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर हासिल किया प्रथम स्थान


हिसार, 4 सितंबर (हि.स.)। जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंडर-11 खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जैन स्कूल, नागोरी गेट के कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, रागिनी, ड्राइंग, और फैंसी ड्रेस जैसी विभिन्न श्रेणियों में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद, विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जिला स्तर पर कक्षा पांचवी की छात्रा काव्या ने रागिनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा पांचवी की ही गंगा ने ड्राइंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि चौथी कक्षा के आदित्य और पांचवी कक्षा शुभी ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गीत प्रतियोगिता में भी विद्यालय की छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन सभी विजेता विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को हार्दिक बधाई, जिनके परिश्रम और मार्गदर्शन से बच्चे इन प्रतियोगिताओं में सफल हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story