जींद: इनसो ने हॉस्टल की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जींद: इनसो ने हॉस्टल की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
जींद: इनसो ने हॉस्टल की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन


जींद, 14 मार्च (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह युनिवर्सिटी में हॉस्टल के नए नियमों के खिलाफ और विभिन्न समस्याओं को लेकर इनसो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कुलपति डा. रणपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। इनसो नेता मोनू मलिक ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल का टाइम शाम के सात बजे तक किया जाए। बाहर से मंगवाए गए सामान की डिलीवरी विश्वविद्यालय के अंदर तक होनी चाहिए ना की गेट तक। जिससे विश्वविद्यालय में छात्रावास के अंदर रह रहे विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध हो सके।

शनिवार और रविवार को वीटा बूथ खुलना चाहिए, जिससे हॉस्टल वाले बच्चों को किसी भी सामान को खरीदने की सुविधा उपलब्ध हो सके। इनसो प्रधान मोनू मलिक ने बताया कि हॉस्टल के जो नए नियम बनाए हैं, वह विद्यार्थियों के पक्ष में नहीं है। जिसको लेकर छात्रों में भारी रोष है। इसको लेकर छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। मोनू मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालय हमेशा अपने बनाए गए नियमों को लेकर चर्चा में रही है और उनके नियम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को रास नहीं आते हैं। विद्यार्थियों को सुविधा देने की बजाय उनको परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ता है। इनसो छात्र नेता विक्की पिंडारा ने कहा कि छात्र हित को लेकर आवाज को दबने नही दिया जाएगा। इस मौके पर अनामिका, नितिका, रंजना, मोनिका, शीतल, आरजू, सुशीला, दीपिका, सोनिया, ज्योति, तनु, अंजलि, साक्षी, सुमन, रितिका, प्रिया, पूनम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story