सोनीपत: दुकान से चोरों ने 20 लाख का सामान व नगदी चुराई

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दुकान से चोरों ने 20 लाख का सामान व नगदी चुराई


सोनीपत, 4 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में गुरुवार की रात छत से सीढ़ियों

का दरवाजा तोड़ चाेराें ने दुकान से सामान व नगदी लगभग 20 लाख रुपये का चेरी कर लिया

है। चोर हार्डवेयर सामान-सीसीटीवी डीवीआर अपने ले गए। दुकान में चोरी की सूचना के बाद पहुंचे एसएचओ सवित कुमार और

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजय सिंगला व्यापारी नेताओं के साथ पहुंचे तो शुक्रवार

को दुकानदार ने पुलिस को शिकायत लिख कर दी है। दुकानदार दिनेश ने बताया कि मुरथल रोड

सथित युनिक गार्डनके सामने उसकी दुकान है। उसकी दुकान से नल, बाथरुम की फीटिंग का सामान,

हार्डवेयर का सामान व नगदी चोरी हुई अभी तक लगभग 20 लाख रुपये का अनुमान बाकी पूरी

सूची बननेक ेबाद वास्तविक नुकसान का पता लग पाएगा।

दुकानदार दिनेश ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह दुकान पर

आया तो चोरी का पता चला। दुकान में सीसीटीवी भी लगे थे, लेकिन चोर इसकी डीवीआर ले गए।

सुबह व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंगला भी दुकान पर पहुंचे। साथ ही सेक्टर 27 थाना

के एसएचओ सवित कुमार ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी

से चोरों की पहचान के प्रयास कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story