कैथल: सुशासन दिवस पर स्मार्ट फोन व टैब वितरित किए

कैथल: सुशासन दिवस पर स्मार्ट फोन व टैब वितरित किए
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सुशासन दिवस पर स्मार्ट फोन व टैब वितरित किए


कैथल, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सोमवार को लघु सचिवालय में सुशासन दिवस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, सांसद एवं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने हिस्सा लिया। सुशासन दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन तथा पटवारियों को टैब वितरित किए गए।

कमलेश ढांडा ने कहा कि आमजन के कार्यों को सरलता प्रदान करते हुए अटल सेवा, अंत्योदय सरल व सरल केंद्र स्थापित किए गए हैं। आमजन की परेशानियों के समाधान के लिए सीएम विंडो एक बेहतरीन माध्यम साबित हो रहा है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानी को तथ्यों के साथ रखता है और उनकी परेशानी का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होता है। देश में सबसे पढ़ी-लिखी पंचायत और पालिका यदि कहीं पर है, तो वह हरियाणा में है। सांसद एवं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज भारत के दो महान रत्न, पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है।

सुशासन व्यवस्था से लोगों की समस्याओं का समाधान निरंतर किया जा रहा है, साथ ही उनके जीवन को सरल बनाने का कार्य किया जा रहा है। अनेकों ऑनलाइन व्यवस्था से लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे बिचौलिया राज खत्म हुआ है और गरीब व जरूरतमंद जिनका योजनाओं पर वास्तविक अधिकार था, उन्हें वो मिल रहा है, यही सुशासन की परिभाषा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story