हिसार: ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा मौका : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
कुलपति ने किया ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ, दी विस्तार से जानकारी
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से ओडीएल एवं ऑनलाइन कोर्सिज के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कोर्सिज के लिए विद्यार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनमें से सात पोस्ट ग्रेजुएट, तीन अंडरग्रेजुएट, 12 डिप्लोमा तथा 17 सर्टिफिकेट कोर्सिज शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ किया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को बताया कि ये कोर्स नियमित कोर्सिज की तरह मान्य हैं। नियमित कोर्स करने वाले विद्यार्थी भी अपने कोर्स के साथ इन कोर्सिज में दाखिला ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के नियमित कोर्सिज में दाखिल विद्यार्थी यदि इन कोर्सिज में दाखिला लेते हैं तो उनको फीस में भी 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। ऑनलाइन दाखिला पोर्टल के उद्घाटन के समय कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, निदेशक प्रो. खुजान सिंह, डा. सुनयना, डा. विजेन्द्र, ईजी. विनोद गोयल, डा. जितेन्द्र, डा. शकुंतला, डा. रितु, डा. पूनम, डा. संध्या, अशोक कुमार, राकेश कुमार, नीरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा ग्रहण करने का एक सुनहरा मौका है। सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के कौशल विकास का विश्वविद्यालय द्वारा विशेष ख्याल रखा गया है। विश्वविद्यालय ने 17 सर्टिफिकेट कोर्सिज के लिए हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू किया है। ये सर्टिफिकेट कोर्स सरकारी नौकरियों के लिए भी मान्य होंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने वाइले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी एमओयू किया है, जिसके तहत ऑनलाइन व ओडीएल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन वीडियो लेक्चर तथा ई-बुक्स उपलब्ध करवाई जाएंगी। दाखिलों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ddegjust.ac.in व ddegjustonline.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।