जींद : वैवाहिक परिचय सम्मेलन सात अप्रैल को करनाल में : राजकुमार गोयल
जींद, 20 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बुधवार को बताया कि आगामी सात अप्रैल को श्री रामलीला भवन रेलवे रोड करनाल में राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन में सैकड़ों विवाह योग्य प्रत्याशी अपने जीवन साथी का चयन करेंगे।
राजकुमार गोयल अग्रवाल समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सावर गर्ग, रामधन जैन, सोनू जैन, मनोज कहानोरिया, मनीष गर्ग, सुशील सिंगला, गोपाल जिंदल, रजत सिंगला, सुनील गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। गोयल ने कहा कि आज हमारे समाज में न जाने कितनी ऐसी बहने हैं, जिनकी शादी की उम्र पार हो रही है लेकिन उनके हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगी है। ऐसी लड़कियों के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे लेकिन समय पर सही रिश्ते नही मिल पाने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। यही स्थिति युवाओं के साथ भी है जिनकी उम्र 30-30 साल से ज्यादा होती जा रही है लेकिन उनके भी रिश्ते भी समय पर नहीं हो पा रहे। ऐसे हालात में वैवाहिक परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत बन गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।